
MP News
MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश के बैरासिया में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत की विविधता भरी संस्कृति में हर क्षेत्र की अपनी अनोखी पहचान और उल्लेखनीय घटनाएं रही हैं। हमारे देशवासियों ने अलग-अलग अवसरों पर ऐसी अद्वितीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिन पर हम गर्व करते हैं। आज ही के दिन हमें दो महान विभूति शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का स्मरण करने का अवसर मिलता है। मुख्यमंत्री ने दीपावली के पर्व को देखते हुए जनता से अपील की है कि वे छोटी-छोटी दुकानों से सामान खरीदें और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दें।
MP News: सीएम ने कहा कि आजादी से पहले शहीद भगत सिंह ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के युवाओं का मान बढ़ाया. शहीद भगत सिंह की बहादुरी और बलिदान ने पूरे राष्ट्र को आजादी की ललक से आंदोलित किया और भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई की गूंज पूरी दुनिया तक पहुंचाई। उन्होंने कहा कि वहीं, स्वर कोकिला लता मंगेशकर की सुरीली आवाज़ पीढ़ियों से सबके दिलों को छूती रही है। उनके गीत सुनकर ऐसा आभास होता है, मानो मां सरस्वती स्वयं कंठ से गा रही हों।
MP News: मुख्यमंत्री ने दीपावली के पर्व को देखते हुए जनता से अपील की है कि वे छोटी-छोटी दुकानों से सामान खरीदें और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों का योगदान स्वदेशी अभियान में रहा है, जिसकी हम सरहाना करते हैं। सीएम ने कहा कि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के नारे के साथ यदि स्वदेशी वस्तुओं को खरीदे तो इससे छोटे व्यापारियों और कारीगरों को रोज़गार मिलता है और उनकी मदद होती है। उन्होंने कहा कि हम सभी स्वदेशी अपनाकर देश और मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे लेकर जाए।