MP News
MP News : भोपाल। वीर बाल दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह महाराज के चारों साहिबजादों की शहादत को प्रदेश के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाल वीरों के अद्भुत बलिदान से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलनी चाहिए, ताकि साहस, सत्य और राष्ट्रभक्ति के संस्कार मजबूत हों।
MP News : शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारे पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेककर गुरु गोविंद सिंह महाराज और उनके साहिबजादों को नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरा देश उन बाल वीरों को श्रद्धा से याद कर रहा है, जिन्होंने धर्म और न्याय की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
MP News : मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर वर्ष वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा सही दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केवल गुलाब का फूल लगाकर बाल दिवस नहीं मनाया जा सकता, बल्कि सत्य और न्याय के लिए साहिबजादों द्वारा दिए गए बलिदान को याद करना ही वीर बाल दिवस का वास्तविक अर्थ है।
MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि साहिबजादों की शहादत भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना जरूरी है। इसी उद्देश्य से मध्य प्रदेश के पाठ्यक्रम में उनके बलिदान को शामिल किया जाएगा, ताकि बच्चे बचपन से ही साहस, त्याग और धर्म की रक्षा के मूल्यों को आत्मसात कर सकें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






