
MP News
MP News : भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘सांसद खेल महोत्सव-2025’ का भव्य शुभारंभ सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में हुआ, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं को फिटनेस और खेल भावना का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “71,000 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है, जो बताता है कि युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को आत्मसात कर रहे हैं। हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को क्रिकेट में हराया, ऐसा लगा जैसे अभिषेक शर्मा ने अभिषेक कर दिया। चाहे सेना हो या खेल का मैदान, भारत हमेशा आगे है।”
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सांसद आलोक शर्मा ने सीएम डॉ. मोहन यादव और अन्य अतिथियों का वस्त्र पट्टिका व स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। सीएम ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों की क्रांति आई है। उनकी सलाह ‘तेल घटाइए, खेल बढ़ाइए’ हर भारतीय को प्रेरित करती है। हमारी परंपरा में खेलों का विशेष महत्व रहा है, जैसे स्वयंवर में खेलों के माध्यम से वर चुनने की प्रथा।”
MP News : मध्य प्रदेश का खेलों में दबदबा
सीएम ने मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की, खासकर मलखंभ, जूडो और कराटे में। उन्होंने कहा, “प्रदेश का कोई खेल ऐसा नहीं, जिसमें हमारे खिलाड़ियों ने पदक न जीता हो। इनके प्रदर्शन से हमारा रोम-रोम रोमांचित होता है।” सरकार की खेल नीतियों पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि अब स्पोर्ट्स टीचरों को सामान्य शिक्षकों की तरह प्रमोशन मिलेगा, और वे कुलगुरु तक बन सकते हैं। सीएम ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया, “आप खेल खेलें, सरकार आपकी चिंता करेगी।”
MP News : 71,205 खिलाड़ियों का उत्साह
सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि भोपाल-सीहोर संसदीय क्षेत्र के 71,205 खिलाड़ियों ने 24 से अधिक खेलों के लिए पंजीयन कराया है। ये प्रतियोगिताएं पंचायत और नगर निगम स्तर पर आयोजित होंगी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का फिट इंडिया अभियान युवाओं को प्रेरित कर रहा है, और यह महोत्सव उसका जीवंत उदाहरण है।”
MP News : रंगारंग प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में खेल और युवा कल्याण विभाग की 18 महिला खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का मान बढ़ाया। मॉडल स्कूल के बैंड की मनमोहक प्रस्तुति ने समारोह में चार चांद लगाए। ताइक्वांडो, जूडो, कुश्ती, कराटे और मलखंभ के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मार्च पास्ट में 120 अन्य खिलाड़ी भी शामिल हुए।