
MP News: स्वास्थ्य केंद्र में भ्रष्टाचार का मामला, EOW ने ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर को रंगे हाथों पकड़ा...
शिवपुरी: MP News: शिवपुरी जिले के पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया, जब ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (BPM) डॉ. अखिलेश कनेरिया को ग्वालियर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
MP News: बताया जा रहा है कि डॉ. कनेरिया ने सीएचओ रिंका लोधी से पीबीआई और जन आरोग्य योजना के भुगतान के बदले 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी, जो ₹24,500 बनता था। इस भ्रष्टाचार की शिकायत सीएचओ रिंका लोधी ने EOW ग्वालियर में दर्ज कराई, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की।
MP News: जांच के दौरान, जब सीएचओ रिंका लोधी ने पहली किस्त के रूप में ₹10,000 की रिश्वत लेकर BPM के दफ्तर में प्रवेश किया, तभी EOW टीम ने डॉ. अखिलेश कनेरिया को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल, EOW इस मामले की आगे जांच कर रही है और भ्रष्टाचार से जुड़े अन्य पहलुओं की पड़ताल जारी है।