
MP News: महिला के पैसे ले उड़ा ले गया अज्ञात बदमाश, वारदात CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी...
सुसनेर। नगर के भोला रेस्टोरेंट में शुक्रवार को एक महिला के साथ बड़ी चोरी की वारदात हुई। गेहूं बेचकर लौट रही महिला के 82,690 रुपये अज्ञात बदमाश ने चुरा लिए। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है।
गेहूं बेचने आई थी महिला
ग्राम परसुलिया निवासी किरण शर्मा अपने पिता देवनारायण शर्मा के साथ खेती-किसानी करती हैं। शुक्रवार को वह परिवार के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं लेकर कृषि मंडी पहुंचीं, जहां 35 क्विंटल 55 किलो गेहूं की बिक्री के बाद उन्हें 82,690 रुपये मिले।
कैसे हुई चोरी
रुपये मिलने के बाद किरण शर्मा ने परिवार के साथ पांच पुलिया स्थित मंसूरी की दुकान से राशि प्राप्त की। इसके बाद वे साई चौराहे तक पैदल गए और फिर महेश शर्मा की मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव लौटने लगे। रास्ते में डाक बंगला चौराहा पर उन्होंने कुछ सामान खरीदा और फिर भोला रेस्टोरेंट में नाश्ते के लिए रुके।
नाश्ते के दौरान, एक अज्ञात व्यक्ति ने किरण शर्मा के कपड़ों पर चटनी गिरा दी। जब वह कपड़े साफ करने पास की पानी की टंकी पर गईं, तो अपना मोबाइल और पैसों से भरी थैली टेबल पर छोड़ गईं। वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि मोबाइल तो सुरक्षित था, लेकिन पैसों से भरी थैली गायब थी।
CCTV में कैद हुई वारदात
महिला ने बताया कि जिस व्यक्ति ने उन पर चटनी गिराई थी, उसने अपना चेहरा ढक रखा था। घटना के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।
पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।