
MP News
MP News : इंदौर : इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमी के साथ विवाद के बाद एक युवती ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि मकान के बाहर लटके तारों में उलझने के कारण युवती की जान बच गई, हालांकि उसे मामूली चोटें आई हैं।
MP News : प्रेमी पर धोखे का आरोप
जानकारी के अनुसार, खरगोन की रहने वाली युवती अपने प्रेमी आवेश से मिलने इंदौर आई थी। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। युवती ने आरोप लगाया कि आवेश ने उसे धोखा देकर किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है। विवाद बढ़ने पर युवती ने हंगामा किया, जिसके बाद आवेश ने कथित तौर पर उसका मुंह दबाकर मारपीट की। गुस्से में आकर युवती ने आवेश का हाथ पकड़ा और तीसरी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी।
MP News : तारों ने बचाई जान
घटना के दौरान मकान के बाहर लटके बिजली के तारों ने युवती की जान बचा ली। छलांग लगाने के बाद वह इन तारों में उलझ गई, जिससे वह नीचे नहीं गिरी। हालांकि, इस दौरान उसके हाथ और पैर में चोटें आई हैं। घटना के बाद आवेश और उसके परिजन युवती को अस्पताल ले गए और उसे भर्ती कराकर फरार हो गए। फिलहाल युवती ने इस मामले में पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।