MP News
MP News : मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बाघों के शिकार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वन विभाग की लगातार कार्रवाई में अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दो बाघों का शिकार किया था एक बाघ की खाल पहले ही बरामद हो चुकी थी, जबकि दूसरे मामले में बाघ की हड्डियां, हथियार और बिजली के तार बरामद किए गए हैं।
MP News : दरअसल, कुछ दिन पहले मंडला वन परिक्षेत्र बिछिया और कान्हा टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को बाघ की खाल के साथ पकड़ा था। पूछताछ में इनसे जुड़े अन्य छह आरोपियों के नाम सामने आए। टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बाकी छह शिकारियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
MP News : जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों ने एक साल पहले सरही क्षेत्र में भी एक बाघ का शिकार किया था। उस बाघ के अवशेषों को उन्होंने जमीन में दफन कर दिया था, जिन्हें अब बरामद कर लिया गया है। दोनों घटनाओं में आरोपियों ने बिजली के तारों से जाल बिछाकर और हथियारों का इस्तेमाल करके बाघों का शिकार किया था।
MP News : वन परिक्षेत्र बिछिया के एसडीओ चंद्रिका सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को पहले बाघ की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया था, जबकि आज छह और आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा गया है। आरोपियों ने पूछताछ में दो बाघों के शिकार की बात स्वीकार की है।
MP News : यह पूरी कार्रवाई कान्हा टाइगर रिजर्व और वन सामान्य मंडल बिछिया की संयुक्त टीम द्वारा की गई। अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश जारी है और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






