
MP News
MP News : पन्ना। जिले के सुनवानी थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी करहिया रामनगर में शनिवार शाम को अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ने 15 से 20 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों ने घरों के साथ-साथ गृहस्थी का सामान, अनाज और अन्य कीमती वस्तुओं को जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है और पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की है।
MP News : बता दें कि शनिवार शाम को रामनगर गांव में अचानक आग भड़क उठी, जो तेज हवाओं के कारण तेजी से फैल गई। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और डायल 100 को सूचित किया, लेकिन बिजली आपूर्ति बंद होने और तेज हवाओं के कारण शुरुआत में आग पर काबू पाना मुश्किल रहा। अमानगंज तहसीलदार और पवई एसडीओपी मौके पर पहुंचे और सिमरिया, अमानगंज, तथा जेके प्लांट से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक 15 से 20 घर पूरी तरह जल चुके थे।
MP News : आग से प्रभावित परिवारों का गृहस्थी का सारा सामान, अनाज और कीमती वस्तुएं जलकर राख हो गईं। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास अब न तो रहने की जगह बची है और न ही जीविका का कोई साधन। रविवार सुबह पन्ना कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष जीराबाई पटेल पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचीं। उन्होंने प्रशासन और स्थानीय विधायक से तत्काल आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की। जीराबाई ने चेतावनी दी कि यदि अगले पांच दिनों के भीतर सर्वे कर मुआवजा नहीं दिया गया, तो पीड़ित परिवार सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।