आयुष मंडलोई
नरसिंहपुर : नरसिंहपुर के ग्राम बटेसरा स्थित सत्येंद्र फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड पर इनकम टैक्स की दबिश दाल,बेसन एवं सत्तू बनाने वाली मिल पर इनकम टैक्स की टीम ने दी दबिश कार्यवाही जारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स के एक दर्जन के करीब लोग टीम में है शामिल, कोलकाता के व्यापारी की है यह मिल यहां पर चना दाल,बेसन और सत्तू बनाया जाता हैसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के कलकत्ता ,नरसिहपुर सहित कई ठिकानों पर है इनकम टैक्स की टीम का छापा
