
MP Monsoon Session
MP Monsoon Session: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन भाजपा विधायक प्रीतम लोधी चर्चा का केंद्र बन गए। विधानसभा तक टैक्सी से पहुंचे लोधी ने जहां अपने सफर को लेकर सफाई दी, वहीं ओबीसी आरक्षण पर दिया गया उनका बयान भी सुर्खियों में आ गया।
MP Monsoon Session: सोमवार सुबह मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रीतम लोधी विधानसभा परिसर में टैक्सी से पहुंचे। इस पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “पुलिया में पानी भर गया है, मेरी छोटी गाड़ी वहां से नहीं निकल सकती। मैं भ्रष्टाचार नहीं करता, इसलिए बड़ी गाड़ी नहीं ले सकता।”
MP Monsoon Session: उन्होंने आगे कहा कि वह पहले किसी और वाहन से भोपाल आए और फिर टैक्सी से विधानसभा पहुंचे। जब मीडिया ने उनसे बीजेपी के अन्य विधायकों की बड़ी गाड़ियों को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “हमारे साथी विधायक हैं, लेकिन हम भाजपा में हैं और भ्रष्टाचार नहीं करते। कांग्रेस के विधायक भ्रष्टाचार करते हैं, इसलिए उनके पास बड़ी गाड़ियां हैं।”
MP Monsoon Session: प्रीतम लोधी ने ओबीसी आरक्षण पर बात करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा, “चांद पर पहुंचने में समय लगता है… जब वो हो गया, तो ओबीसी आरक्षण भी जरूर होगा।” वहीं कांग्रेस विधायकों द्वारा गिरगिट का कटआउट लेकर किए गए प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि, “रंग तो कांग्रेस बदलती है, बीजेपी नहीं।”
MP Monsoon Session: वहीं बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस ओबीसी आरक्षण की विरोधी रही है। उन्हें इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है।”