LALITSHANKAR DHAKAD
MP Mandsaur District Hospital : मंदसोर : मध्यप्रदेश में सरकार शासकीय अस्पतालों मे सुविधाओं के लाख दावे करे लेकिन मंदसोर जिला अस्पताल सरकार के तमाम दावों को मुंह चिढ़ा रहा है यहां हालात यह है की वृद्धजन महिला वार्ड में एक बिस्तर पर दो से तीन महिला मरीजों को लेटाकर इलाज किया जा रहा।
MP Mandsaur District Hospital : मरीज और परिजनों की मानें तो यह हालात पिछले दो – तीन दिनों से बने हुए हैं। गर्मी का प्रकोप शुरु हो चुका है जिले में दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब है और मौसमी बिमारीयों का प्रकोप झेल रहे मरीज यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे है
लेकिन अस्पताल प्रबंधन मरीजों का सही इलाज करने के बजाय उन्हें ओर मुसीबत में डाल रहे हैं इतना ही नहीं मरीजो के परिजनों ने यह भी बताया की अस्पताल स्टाफ का व्यवहार भी ठीक नहीं है और गर्मी के बीच वार्ड के कुछ पंखे भी बंद है।
वहीं जिले के सबसे बड़े अस्पताल के इन हालातो पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर जी.एस. चौहान ने कहा की मौसम में बदलाव के बाद वायरल के मरीजो की संख्या में इजाफा हुआ है।
बेड की कमी के कारण ऐसे हालात बने होंगे। इस मामले को लेकर सिविल सर्जन से चर्चा कर सुधार किया जाएगा वहीं मरीजो के साथ दुर्व्यवहार कि शिकायत पर पहले भी बैठक आयोजित कर हिदायत दी गई थी इस बारे में सिविल सर्जन को निर्देशित किया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.