
MP Lok Sabha Elections 2024 : दमोह लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 7 पर मतदान प्रक्रिया शुरु...वीडियो
राजेन्द्र तिवारी
MP Lok Sabha Elections 2024 : दमोह – दमोह लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 7 पर मतदान प्रक्रिया शुरु,,,,,,, पूर्व मंत्री जयंत मलैया पहुंचे मतदान करने,,,,,,,, मतदान केंद्र पर मतदान लेट लतीफी होने के चलते पूर्व मंत्री ने जताई नाराजगी,,,,,, मागंज वार्ड नंबर 4 के सेंट नॉर्बेट स्कूल मतदान करने पहुंचे थे पूर्व मंत्री ।।
MP Lok Sabha Elections 2024 : दमोह संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 22 हजार 698 मतदाता करेंगे आज मतदान 07 दमोह संसदीय क्षेत्र में 08 विधानसभाये दमोह. पथरिया .जबेरा. हटा देवरी, रहली, बंडा, -मलहरा में 19 लाख 22 हजार 698 मतदाता हैं, इनमें 10 लाख 07 हजार 827 पुरूष, 9 लाख 14 हजार 853 महिलायें तथा 18 अन्य शामिल हैं। इन 08 विधानसभाओं में 2285 मतदान केन्द्र हैं जिसमें सुबह से ही लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं