MP Khargone : अनोखी शादी : ना फेरे लिए ना ही हुआ मंत्रोच्चार....फिर कैसे हुए एक दूजे के....जरुर जानें...
खरगोन : MP Khargone : खरगोन में एक ऐसी शादी जहां दूल्हा-दुल्हन ने ना फेरे लिए ना ही हुआ मंत्रोच्चार, संविधान और बाबा साहब को साक्षी मानकर हुए एक, सेवानिवृत्त शिक्षक वर्मा परिवार ने किया
MP Khargone : अनूठा विवाह आयोजन। नीले रंग की पत्रिका में छपवाई भगवान बुद्ध सहित संत रविदास, कबीरदास, बाबा साहेब और ज्योतिबा फुले की तस्वीर। करीब एक हजार समाजजन हुए समारोह में शामिल।
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर में गांव थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति के वर वधू ने अनूठा विवाह रचाया। सहायक शिक्षक राधेश्याम वर्मा के परिवार में विवाह का आयोजन हुआ।
वैवाहिक कार्यक्रम में मंडप और पैरावनी के आयोजन तो हुए लेकिन दूल्हा-दुल्हन ने ना तो अग्नि के साथ तेरे लिए और ना ही कोई मंत्रोच्चार हुआ। 28 वर्षीय दूल्हे जितेंद्र वर्मा और 26 साल की वेदिका ने संविधान निर्माता बाबा साहब आम्बेडकर और संविधान को साक्षी मान विवाह किया।
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को दूल्हा-दुल्हन ने माल्यार्पण किया। संविधान की उद्देशिका की शपथ ली और विवाह बंधन में बंधे। उनके साथ मेहमानों ने भी समाज में समानता का भाव लाने का संकल्प लिया। दूल्हा जितेंद्र ने बीए, एलएलबी किया है
और बीमा अभिकर्ता भी हैं। इनके पिता राधेश्याम वर्मा सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक हैं। साथ ही दुल्हन वेदिका एमए, बीएड हैं। उनके पिता नहीं है और मां ने ही उनका लालन-पालन किया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






