
MP Indore : मेल द्वारा स्कुल को बम से उड़ाने की धमकी.....
MP Indore : महू : एक मेल द्वारा स्कुल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से ही ख़ुफ़िया एजेंसी सहित पूरा प्रशासन हर जगह नजर बनाये हुए है जानकारी के अनुसार इंदौर के पास
महू में सिमरोल थाना क्षैत्र स्थित आई आई टी केम्पस में बने केंद्रीय विद्यालय स्कुल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है धमकी स्कुल के मेल पर 17 जुलाई को दी गई स्कुल सुरक्षा
अधिकारियों को जानकारी लगते ही स्थानीय सिमरोल पुलिस थाने पहुंचे और अज्ञात धमकी भरे मेल की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल के माध्यम
से जानकारी जुटाने में लग गई है धमकी भरे मेल में आने वाली 15, अगस्त को स्कुल को बेम से उड़ाने की धमकी देते हुवे पाकिस्तानी एजेंसी आई एस आई का भी जिक्र किया गया है
MP Indore :
जिसको ध्यान में रखते हुवे साइबर सेल सहित खुफिया एजेंसिया भी ये पता लगाने में जुटी हुई है की आखिर कार ये मेल आया कहा से है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए
पुलिस के आला अधिकारी सहित BDS अपने डॉक्स को लेकर आज सिमरोल स्थित आई आई टी केम्पस के अंदर स्कुल में पहुंचे और तक़रीबन चार से छे घंटे तक पुरे स्कुल के
हर कोने कोने व गार्डन की जाँच कर सभी कर्मचरियो से भी पूछ ताछ की फिलहाल पुलिस के अनुसार ऐसे किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध चिचे पुलिस के हाथ नहीं लगी है
अधिकारियों का कहा है की ऐसे मेल भ्रमित करने के लिए डराने के लिए भी भेजे जाते है बहरहाल पुलिस प्रशासन साइबर सेल के साथ देश की ख़ुफ़िया एजेंसिया भी इस पुरे मामले पर नजर बनाये हुवे है