
MP Crime News
MP Crime News
जागेश्वर भारद्वाज
MP Crime News : गोहद : गोहद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत एंडोरी का एक अजीवो गरीब मामला प्रकाश में आया है जहां पर थाना प्रभारी बृजेन्द्र कुशवाहा कि विडियो वायरल होती देखी जा रही है पर हमारा चैनल इस वायरल विडियो कि पुष्टी नहीं करता वहीं कुछ अपराधियों द्वारा रात में
MP Crime News : कुल्हाड़ी लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने कि नीयत से घर में घुसकर हमला करने कि कोशिश कि तो मैं वहां से भाग कर थाना एंडोरी पहुंचा और मेने थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा से सिकायत की तो उन्होंने मुझे उल्टा ही धारा 151 में बंद कर दिया और जेल भेज दिया
MP Crime News : जबकि मामला कुछ और ही है दो लाख रुपए का है वहीं नर्मदा कि किन्हीं कारणों के चलते मृत्यु हो गयी जो कि अपराधी नेपाल सिंह की मां थी उसका एकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में था तभी नेपाल सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर दो लाख रुपए
MP Crime News
निकाल कर वीर सिंह के खाते में डलबा दिए और वीर सिंह ने कहा कि मेरे खाते में क्यों डाल दिए तब नेपाल सिंह ने कहा कि मुझसे वह रुपया मेरे साथी ले लेंगे इस लिए मैंने तेरे खाते मे डलवा दिए हैं नेपाल सिंह के हिस्से में केवल पचास हजार रुपए मिलने थे इस को लेकर नेपाल सिंह
के साथियों से कहा सुनी हो गई और वह सारा पैसा हड़प ना चहाता था इसी को लेकर उसने वीर सिंह से रुपया वापस देने को कहा तो वीर सिंह ने एक लाख रुपए उसको दे दिया और बचा एक लाख रुपए वीर सिंह के पास है और वीर सिंह का कहना है कि फर्जी तरीके से निकाले गए
पैसों के कारण में भी उस में फस जाउंगा इस लिए मैंने जांच कराने हेतु मेंने आवेदन भिण्ड एसपी को भी वाय पोस्ट किया है और नेपाल सिंह पुत्र वीर सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम अकलोनी का पुरा का रहने वाला है और दूसरा साथी गब्बर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह उम्र 28 साल
निवासी ग्राम रुगर मेहगांव का रहने वाला है इस को लेकर वीर सिंह पुत्र रामप्रसाद ने थाने पहुंच कर जांच करने हेतु सिकायती आवेदन देने थाना प्रभारी एंडोरी से जांच कराने को कहा गया तो उस बात को लेकर थाना प्रभारी भड़क गए और उन्होंने मुझे 151 में मुझे बंद कर दिया और जेल भेज दिया गया