
MP Crime : रिटायर्ड डीएफओ के खेत से भारी मात्रा में गांजा जब्त, 3 करोड़ की अवैध खेप पुलिस के हाथ लगी
MP Crime : शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिटायर्ड डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) संत दास तिवारी के खेत से 3 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का गांजा जब्त किया है। जयसिंहनगर थाना पुलिस ने 121 बोरियों में भरे कुल 38 क्विंटल 36 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया। मामले में NDPS एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
MP Crime : पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम गिरुई खुर्द के जंगल से सटे रिटायर्ड DFO के खेत में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर मंगलवार तड़के पुलिस ने दबिश दी और तलाशी के दौरान खेत में छिपाकर रखी गई 121 बोरियों में गांजा जब्त किया गया।
MP Crime : थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी के अनुसार जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में NDPS एक्ट की धारा 8, 20, और 27A के तहत केस दर्ज कर लिया है।
MP Crime : प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गांजा अवैध रूप से भंडारित किया गया था और इसका इस्तेमाल नशे की तस्करी में किया जाना था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया और इसकी सप्लाई कहां होनी थी। इस सिलसिले में रिटायर्ड DFO संत दास तिवारी से भी पूछताछ की जा रही है ताकि उनकी भूमिका स्पष्ट हो सके।