MP Crime : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पोते की चाहत में एक दादी ने अपनी ही 4 महीने की पोती की हत्या कर दी। बच्ची के मुंह में गमछा ठूंसकर उसका दम घोंटा और फिर शव को पोटली में बांधकर सूखे कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार कर लिया है।
MP Crime : बता दें कि यह मामला सिवनी मालवा के ग्राम बरखेड़ी का है। आरोपी महिला मीनाबाई अश्वारे अपनी पोती से नाराज़ थी और पोते की चाहत रखती थी। इसी वजह से उसने बच्ची की हत्या की साजिश रची। घटना के दिन बच्ची की मां मीरा घर के पीछे बर्तन धो रही थी और बच्ची झूले में सो रही थी। तभी दादी ने मौका पाकर बच्ची के मुंह में गमछा ठूंस दिया। दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने शव को पोटली में बांधा और सूखे कुएं में फेंक दिया।
MP Crime : हत्या के बाद संदेह से बचने के लिए मीनाबाई अपने आँगन की सफाई करने लगी। उधर बच्ची के गायब होने पर परिवार और गांववालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। करीब तीन दिन बाद तलाश के दौरान ग्राम कोटवार और बच्ची के दादा निर्भय सिंह ने कुएं में पोटली देखी। लेकिन मीनाबाई ने पोटली निकालने से मना किया और कहा कि इसमें महावारी के कपड़े हैं। संदेह होने पर जब पुलिस ने पोटली खोली, तो उसमें बच्ची का शव मिला।
MP Crime : थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की सलाह पर दो डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में पाया गया कि बच्ची के मुंह में 24 सेंटीमीटर लंबा और 10 सेंटीमीटर चौड़ा गमछे का टुकड़ा मिला, जिससे दम घुटने के कारण उसकी मौत हुई। पुलिस की सख्ती से पूछताछ में मीनाबाई ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस (मानव वध) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






