
MP Crime Breaking : कट्टे से गोली मारकर युवक की हत्या....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
MP Crime Breaking : कट्टे से गोली मारकर युवक की हत्या....
डबरा: MP Crime Breaking : डबरा बाईपास हाईवे NH-44 पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी
चश्मदीदों के अनुसार, युवक को सीने में गोली लगी थी, जिसके बाद वह घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक देशी कट्टा बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या।फिलहाल, सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और मृतक की पहचान व घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है।