MP Crime : गंजबासौदा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा–त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम रायखेड़ी धाम में देर रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। हथियारों से लैस बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर घर में बेखौफ लूटपाट की और सोने-चांदी के जेवरात व नगद राशि लेकर फरार हो गए।
MP Crime : घटना बीती रात करीब साढ़े 12 से एक बजे के बीच की है। चार हथियारबंद लुटेरे छत के रास्ते घर में घुसे। जैसे ही मकान मालिक बृजबिहारी कुर्मी पटेल की नींद खुली, बदमाशों ने उन्हें काबू में कर लिया। इसके बाद उनकी पत्नी और बेटे सत्यम को भी बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। परिजनों के अनुसार बदमाशों के पास तीन तलवारें और एक देसी कट्टा था।
MP Crime : लुटेरों ने डराने के लिए पहले बृजबिहारी और फिर उनके बेटे सत्यम के साथ मारपीट भी की। सत्यम ने बताया कि बदमाश घर से करीब 40–45 तोला सोना-चांदी और 8 से 10 लाख रुपये नगद लूट कर ले गए। लुटेरों के फरार होने के बाद किसी तरह बृजबिहारी की पत्नी ने अपने हाथ खोलकर परिवार के अन्य सदस्यों को आजाद कराया और पड़ोसियों को सूचना दी।
MP Crime : इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। गांव और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
