
MP Burhanpur News
MP Burhanpur News : बुरहानपुर : बुरहानपुर शहर में जहां देखो वहां सड़क में गड्ढे ही गड्ढे है अब यह नहीं समझ आता कि यहां गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढे है जिसे लेकर कांग्रेस लगातार
आक्रोश मोड में नजर आई, कई जगह कांग्रेस ने गड्ढे भरने का कार्य भी किया तो वही महापौर और कमिश्नर का पुतला दहन जैसी बात सामने आने के बाद नगर निगम
आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कांग्रेस के पार्षद दल और कांग्रेस के नेताओं की एक बैठक ली जिसमें 7 दिन का लॉलीपॉप देकर सारे धरने और आंदोलन स्थगित करने की बात कही किंतु गड्ढे बारिश के मौसम में कितने भी गड्ढे भर जाए वहां पुनः सड़क गड्ढे में ही तब्दील हो जाएगी।
बुरहानपुर इन दोनों ऑक्सीजन पर है जहां देखो सड़क में गड्ढे नजर आते हैं सड़क है या गड्ढे या गड्ढे में सड़क यह समझना मुश्किल है जिससे आए दिन जगह-जगह दुर्घटनाएं हो रही है
जिसे लेकर कांग्रेस ने कुछ दिन पूर्व सड़क में मुरम डालकर गड्ढे भरने का कार्य भी किया था किंतु नगर निगम महापौर और आयुक्त को कोई असर न होने पर अगला आंदोलन
महापौर और आयुक्त का पुतला दहन और भैंस को बीन बजाने जैसे आंदोलन करने जा रही थी ,कांग्रेस के इन आंदोलनों की जैसे ही भनक लगी नगर निगम आयुक्त संदीप
श्रीवास्तव ने कांग्रेस पार्षद दल की बैठक बुलाकर उन्हें 7 दिनों का एक लॉलीपॉप दिया ,यही नहीं उनके वार्डो में अतिरिक्त कार्य करने की जिम्मेदारी भी उठाई इसके बाद
MP Burhanpur News
कांग्रेस पार्षद दल और कांग्रेस नेताओं के तेवर नरम हो गए या यूं कह ले की पूरा कांग्रेस पार्षद दल भाजपा महापौर और निगम आयुक्त की जद में चले गए ,अब देखना होगा
कि क्या सड़कों पर पेचवर्क होता है या फिर यह लॉलीपॉप क्या लॉलीपॉप ही बनकर रह जाएगा इस संबंध में नगर निगम अध्यक्ष व कांग्रेस पार्षद अनीता अमर यादव से चर्चा
की तो उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त ने शहर के गड्ढे भरने की जिम्मेदारी ली है वही अध्यक्ष पति एवं कांग्रेस नेता अमर यादव का भी कहना है कि शीघ्र ही कमिश्नर
महोदय कार्य प्रारंभ करेंगे वहीं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष वह कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी ने कहा कि अभी हमने जनहित को देखते हुए हमारे आंदोलन स्थगित किए हैं आयुक्त महोदय
ने 7 दिन का समय दिया यदि यह समय अवधि में कार्य पूर्ण नहीं होता तो कांग्रेस पुनः सड़कों पर उतरकर पुतला दहन और भैंस के आगे बीन बजा कर आंदोलन करेंगे
वह जब इस संबंध में नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षद दल की बैठक ली है जिसमें उनकी सड़कों, सफाई और अन्य समस्याओं को शीघ्र ही हल कर निराकरण किया जाएगा ।