
MP Burhanpur News : सायबर सेल की बड़ी सफलता....
MP Burhanpur News : सायबर सेल बुरहानपुर ने लौटाई लोगों के चेहरों पर खुशियां। सायबर सेल ने पिछले 06 माह की अवधि के अंदर गुम हुए करीबन 08 लाख रूपये की कीमत के 51 मोबाइल ट्रेस करके उनके मालिकों को लौटाए।
MP Burhanpur News : इनमें कई मोबाइल पढ़ाई करने वाले छात्रों के। सायबर सेल की प्रभावी ट्रेकिंग व फॉलोअप की कार्यप्रणाली से मिली यह सफ़लता। ट्रेस हुए मोबाइल में 30 हज़ार तक के महँगे एंड्रॉइड फ़ोन भी शामिल।
वॉइस ओवर 01:- बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में जिला सायबर सेल अपराधियों तक पहुंचने में तकनीकी सहायता देने के साथ-साथ गुम मोबाइलों को ट्रेस करने का कार्य भी कर रही है। सायबर सेल ने पिछले 06 माह की अवधि के दौरान गुम हुए करीबन 08 लाख कीमत के 51 मोबाइलों को ट्रेस किया है।
ट्रेस किए गए मोबाइल उनके मालिकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा लौटाए गए। ट्रेस किए गए मोबाइलों में 10000 से लेकर 30000 तक के महंगे एंड्रॉयड मोबाइल शामिल है। ट्रेस किए गए कई मोबाइल पढ़ाई करने वाले छात्रों के है। यही नही इस गुम हुए मोबाइल में साइबर सेल की महिला आरक्षक का भी मोबाइल शामिल था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.