
MP Bhopal News : लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जानें भोपाल पुलिस की खास तैयारी...
रवि साहू
MP Bhopal News : लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए भोपाल पुलिस पूरी तरह तैयार हो गयी है। पिछले दिनों जहां पुलिस बल ने बड़ा फ्लैग मार्च किया। यह मार्च पुराने एवं नए शहर में किया गया।
MP Bhopal News : इसमें सीआरपीएफ, एटीएस और एसएएफ के साथ ही थाना पुलिस ने वाहनों से व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला। अब थाना स्तर पर पुलिस पूरे दलबल के साथ पैदल मार्च निकाल रही है।
ताकि आमजनों में पुलिस के प्रति विश्वास बने रहे और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशो गुंडों में भय पैदा हो।पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए भी पुलिस सड़को पर उतर आई है।
ताकि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव के साथ सभी त्योहार पुरे हो जाये। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पिछली बार होली पर 12 चाकूबाजी की घटना सामने आई थी। लेकिन पुलिस की मुस्तेदी से इस बार एक भी घटना नही हुई है। आगामी रंगपंचमी गुड़ फ्राइडे ओर ईद को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।