Check Webstories
MP Bhopal Big News : 1 रुपये से लेकर 500 की गड्डियां… भोपाल में कारोबारी के घर रात को पड़ी रेड
MP Bhopal Big News : भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक कारोबारी के यहां पुलिस ने देर रात रेड मारी. जो कुछ उन्हें वहां मिला उससे खुद पुलिस वाले भी दंग रह गए. Chhattisgarh News : बेजुबान पशु पक्षियों को थोड़ा दाना, थोड़ा पानी दें, इस भीषण गर्मी से उन्हें भी थोड़ी राहत दें…. MP Bhopal Big News : कारोबारी के मकान में पुलिस ने बड़ी तादाद में नोटों की गड्डियां बरामद कीं. पुलिस को कारोबारी के हवाला कारोबार से जुड़े होने का संदेह है. फिलहाल पुलिस बरामद रकम की गिनती में जुटी है. ये गड्डियां एक रुपये से लेकर 500 के नोटों की हैं.Video Player
भोपाल जोन की डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि कैलाश खत्री पंथ नगर अशोका गार्डन में स्वयं के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. वह जहांगीराबाद में दुकान का संचालन करता है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की कारोबारी के घर में बड़ी संख्या में कैश रखा है.
00:00
00:00
MP Bhopal Big News
आचार संहिता के चलते उसके घर पर गुरुवार देर रात को दबिश दी गई. यहां से पुलिस को बड़ी संख्या में पुराने फटे और कटे नोटों के साथ नए नोट मिले हैं. इन नोटों में 1 रुपए के नोटों से लेकर पांच सौ रुपए तक के नोट की गडि्डयां शामिल हैं. UP Gorakhpur News : रवि किशन के नामांकन से पहले सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, पूर्वांचल में अब बढ़ेगी सियासी तपिश ‘नोट एक्सचेंज का काम करता हूं’ पुलिस ने कैलाश खत्री से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो पुराने कटे फटे नोट एक्सचेंज करने का काम करता है. इसके एवज में वह कमिशन लिया करता है. फटे नोट एक्सचेंज कराने पर एक लाख रुपए के बदले 75 हजार रुपए देता है. मुंबई और आगरा तक जुड़ रहे तार आरोपी ने अब तक की पूछताछ में पुलिस को बताया कि तीन साल पहले तक पुराने नोट एक बैंक में एक्सचेंज किया करता था. लेकिन अब बैंक ने नोट एक्सचेंज करना बंद कर दिया है. इसलिए वो आगरा और मुंबई में इन नोटों को कमिशन देकर बेचा करता है. कोई लीगल दस्तावेज पेश नहीं कर सका डीसीपी की मानें तो प्रथम दृष्टया में मनी एक्सचेंज की बात आई सामने आई है. लेकिन कारोबारी इस बात का सही से कोई जवाब नहीं दे पाया कि उसने घर में इतनी रकम क्यों रखी है. इसी के साथ उसके पास नोट एक्सचेंज कारोबार से जुड़े होने का कोई लीगल दस्तावेज भी नहीं मिला. मामले में उससे पूछताछ की जा रही है. कुल रकम कितनी है, यह गिनती पूरी होने के बाद भी बताया जा सकेगा. प्रारंभिक तौर पर करीब 5 लाख रुपए की रकम की गिनती की जा चुकी है. छोटो नोट बड़ी तादाद में होने के कारण गिनती में समय लग रहा है. मार्केट में कारोबारी के कई दलाल एक्टिव बताया जा रहा है कि कारोबारी कैलाश के दलाल शहर के सभी प्रमुख मार्केट में सक्रिय हैं. वह दलालों को नोट एक्सचेंज कराने वाले ग्राहक लाने के एवज में कमिशन दिया करता था. उसने पुलिस को बताया कि 18 सालों से यही काम कर रहा है। मामले में आगे की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करेगा। पुलिस ने आईटी को सूचना दे दी है। फिलहाल मामले में जांच जारी हैDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Check Webstories