MP Accident : मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सड़क सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नेशनल हाईवे पर नीवड़ी गांव के पास तेज़ रफ़्तार ट्रक ने अल्ट्रोनियस स्कूल की बस को आमने-सामने टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बस गलेथा गांव से बच्चों को लेकर लौट रही थी।
MP Accident : टक्कर इतनी भीषण थी कि बस चालक 67 वर्षीय सनमान सिंह सिकरवार की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार छह से अधिक स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी चीख-पुकार से पूरा इलाका सहम उठा। राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
MP Accident : सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की तेज़ रफ़्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।
