
Morena News : हर्ष फायरिंग में गई मासूम की जान...जिम्मेदार कौन?...............
मुरैना : Morena News : हर्ष फायरिंग में गई मासूम की जान शादी समारोह से बाहर निकले मासूम को लगी गोली,मासूम को इलाज के लिए कराया गया भर्ती डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, शादी समारोह की खुशियां बदली मातम में मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र के शिवहरे धर्मशाला के बाहर की घटना,मुरैना जिले के बागचीनी गांव से रिश्तेदार के यहां शादी में
Morena News : शामिल होने आया था 04 वर्षीय मासूम गप्पू शाक्य,शिवहरे धर्मशाला के बाहर खेलने आया था मासूम गप्पू शाक्य, धर्मशाला के सामने के घर से चली गोली गप्पू के सीने में लगी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा पुलिस
बल व अधिकारी,शिवहरे धर्मशाला के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी खंगालने पर मिला है आरोपी का सुराग,पुलिस बल ने आरोपी के घर दी दविश,आरोपी सहित परिजन घर में ताला लगाकर हुए फरार,पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी ।