
Mohan Cabinet Meeting
Mohan Cabinet Meeting : भोपाल : मोहन कैबिनेट की बैठक शुरू राज्य मंत्रालय में हो रही हैं बैठक सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हो रही है बैठक बैठक से पहले सीएम ने कैबिनेट मंत्रियों को किया संबोधित
कहा, 15 अगस्त और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के दृष्टिगत आज की मंत्री परिषद की बैठक तिरंगे को समर्पित है ।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक गांव और वार्ड में 11 से 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
प्रदेश में 25000 स्थान पर 10 अगस्त को एक साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से मनाया जाएगा, और बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के 4500 छात्रावासों और आश्रमों की निगरानी के लिए
Mohan Cabinet Meeting
सचिव स्तरीय दस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। संबंधित संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टर इन अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने बताया कि प्रदेश में आईटी, रक्षा और स्पेस साइंस में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बेंगलुरु में 8 अगस्त
को इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इन्वेस्टर समिट भी आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि साइबर तहसीलों में राजस्व संबंधी अन्य प्रक्रियाओं को शामिल करते हुए साइबर तहसीलों के कार्यों की परिधि को विस्तारित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने 15 अगस्त ,रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश भी दिए।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.