
Mohan Bhagwat on Operation Sindoor
Mohan Bhagwat on Operation Sindoor : नागपुर/नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने ऑपरेशन सिंदूर पर संयुक्त बयान जारी किया। मोहन भागवत ने इस सैन्य कार्रवाई को आवश्यक बताते हुए सरकार और सशस्त्र बलों का समर्थन किया। मोहन भागवत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सरकार और सैन्य बलों का हार्दिक अभिनंदन। पहलगाम में हिंदू यात्रियों की नृशंस हत्या से आहत परिवारों और समस्त देशवासियों को न्याय दिलाने वाली इस कार्रवाई ने देश के स्वाभिमान और मनोबल को नई ऊंचाई दी है।” उन्होंने पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा पर धार्मिक स्थलों और नागरिक क्षेत्रों पर किए जा रहे हमलों की कड़ी निंदा की। भागवत ने कहा, “हम इन हमलों में पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ द्वारा जारी किया गया वक़्तव्य –
पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात पाक प्रायोजित आतंकवादियों एवं उनके समर्थक पारितंत्र पर की जा रही निर्णायक कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन। हिंदू यात्रियों… pic.twitter.com/kThkYmVdLw— RSS (@RSSorg) May 9, 2025
Mohan Bhagwat on Operation Sindoor : देशवासियों से एकजुटता की अपील
RSS प्रमुख ने देशवासियों से एकजुट रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा, “इस चुनौतीपूर्ण समय में सभी नागरिक शासन और प्रशासन की सूचनाओं का पालन करें। हमें सावधानी बरतनी होगी कि राष्ट्रविरोधी ताकतें सामाजिक एकता और समरसता को भंग न कर सकें।” भागवत ने आगे कहा, “मैं देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना और नागरिक प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान करें। राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सभी प्रयासों में योगदान दें।” यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। RSS ने इस कार्रवाई को पहलगाम पीड़ितों के लिए न्याय की शुरुआत बताया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.