
India Ban Pakistani Content: पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका, भारत ने सभी पाकिस्तानी ओटीटी कंटेंट, फिल्में और गाने किए बैन
India Ban Pakistani Content: नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त और लगातार कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। हमले के बाद भारत ने पहले सिंधु जल संधि को रद्द किया, फिर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को रद्द किया। अब भारत ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान से जुड़ी फिल्मों, गानों और ओटीटी कंटेंट पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
India Ban Pakistani Content: सूचना और प्रसारण मंत्रालय की सख्त एडवाइजरी
भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश के सभी मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स, ओटीटी सेवाएं और संबंधित मध्यस्थों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान में निर्मित किसी भी प्रकार के डिजिटल कंटेंट चाहे वह फिल्में हों, गाने, वेब सीरीज, पॉडकास्ट या अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यम को भारत में प्रसारित करने पर तुरंत रोक लगाई जाए।
India Ban Pakistani Content: देशभर में नहीं दिखेगा कोई पाकिस्तानी कंटेंट
इस फैसले के तहत अब भारत में कोई भी व्यक्ति किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म या अन्य डिजिटल सेवा के माध्यम से पाकिस्तान से संबंधित कोई कंटेंट नहीं देख पाएगा। जिन उपयोगकर्ताओं ने पहले से कोई पाकिस्तानी कंटेंट सब्स्क्राइब किया है, उन्हें भी अब यह सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।
India Ban Pakistani Content: आतंकी हमले के बाद कड़ा रुख
एडवाइजरी में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विशेष उल्लेख किया गया है और बताया गया है कि यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लिया गया है। भारत का यह कदम पाकिस्तान को सांस्कृतिक और डिजिटल मोर्चे पर एक बड़ा झटका देने वाला माना जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Fason işleme hizmeti veren firmaların arasında en güvenilir ve profesyonel olanı kesinlikle bu firma.