
Modi 3.0 Cabinet
Modi 3.0 Cabinet
Modi 3.0 Cabinet : मोदी 3.0 कैबिनेट का खाका लगभग तैयार है. असल में जिन मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिल रही है उन्हें सुबह ही नरेन्द्र मोदी ने अपने घर चाय पर बुलाया था. इस दौरान सभी नेताओं को 100 दिन के एजेंडे पर काम करने के लिए भी कहा गया.
CG News : शहर के अंदर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग्स हादसों को दे रहे दावत….देखें वीडियो
Modi 3.0 Cabinet : अब सवाल उठता है कि मोदी 3.0 के नामों पर अगर गौर किया जाए तो इसमें मोदी 2.0 के कई नाम शामिल नहीं हैं.चलिए जान लेते है कौन से वो चेहरे हैं
इन लोगो के नाम नहीं
मोदी 2.0 में कई दिग्गज बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी गई थीं. लेकिन इस बार BJP एक तो पूर्ण बहुमत के साथ सरकार नहीं बना पा रही है और कई मंत्री ऐसे भी हैं जो चुनाव हार चुके हैं.
ऐसे में मोदी 3.0 में ऐसे कई मंत्रियों को नाम शामिल हैं जो बीते कार्यकाल के दौरान बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनमें पहला नाम अनुराग ठाकुर का है. अनुराग ठाकुर मोदी 2.0 में आईएनबी मिनिस्टर थे. जबकि दूसरा नाम स्मृति ईरानी का है.
Modi 3.0 Cabinet
इसके अलावा अजय भट्ट, मीनाक्षी लेखी, साध्वी निरंजन ज्योति, जनरल वीके सिंह, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, राजीव चंद्रशेखर, अजय मिश्रा टेनी, जॉन बरनाला, भारती पंवार, अश्विनी चौबे, कपिल पाटिल, पुरुषोत्तम रूपाला, नारायण राणे, रावसाहेब दानवे प्रमुख रूप से शामिल
हैं.बता दें कि मोदी 3.0 में करीब 65 मंत्री बनाए जाने की बात सामने आ रही है. इन्हीं नेताओं को सुबह नरेंद्र मोदी ने अपने निवास पर चाय के लिए बुलाया था. चाय पर चर्चा के दौरान क्या बोले पीएम मोदी ने सभी सांसदों को आने वाले 100 दिन के एजेंडे पर काम करने की बात
कही. उन्होंने गरीब लोगों और कार्यकर्ताओं पर विशेष ध्यान देना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि कम से कम 4 दिन मंत्रालय में काम करें. परिवार, रिश्तेदार को किस भी पद पर नियुक्त न करें. उन्होंने समय से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचने की बात भी कही.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.