
गुरुग्राम की फिनटेक कंपनी मोबिक्विक ने अपने आईपीओ (Initial Public Offering) के लिए प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का 572 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य करीब 25 करोड़ डॉलर का वैल्यूएशन प्राप्त करना है, जबकि 2021 में इसका वैल्यूएशन 92.4 करोड़ डॉलर था।
कंपनी ने इस साल जनवरी में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे, जिसमें 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी। हालांकि, अब यह राशि घटकर 572 करोड़ रुपये रह गई है। तीन साल पहले मोबिक्विक ने 1,900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी।
कंपनी का प्रदर्शन और उद्देश्य
इस साल जून तक मोबिक्विक के रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 16.1 करोड़ थी। जून तिमाही में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 170.7 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से लगभग 50% रेवेन्यू फाइनेंशियल सर्विसेज से आया। कंपनी ने कहा है कि वह अपने पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनस को बढ़ाने के लिए नए फंड जुटा रही है। साथ ही, कंपनी अपनी प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने और अपने हार्डवेयर डिवाइस बिजनस में पूंजी लगाने के लिए अपने प्रौद्योगिकी स्टैक में भी निवेश करेगी।
आरबीआई से मिली मंजूरी और आईपीओ विवरण
मोबिक्विक की सहायक इकाई जाकपे को भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। आईपीओ में क्यूआईबी (QIB) के लिए 75%, एनआईआई (NII) के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए शेष 10% आरक्षित है। निवेशक न्यूनतम 53 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कंपनी का मुनाफा और घाटा
मोबिक्विक ने वित्त वर्ष 2024 में पहली बार 14.08 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 83.81 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
कंपनी की स्थापना और लक्ष्य
मोबिक्विक की स्थापना बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने की थी। कंपनी का मुख्य उद्देश्य फाइनेंशियल इनक्लूजन को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है।
आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार
एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ऑफर का रजिस्ट्रार है। इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
मोबिक्विक के आईपीओ के लिए निवेशकों में उत्साह है और इसके जरिए कंपनी अपने कारोबार को विस्तार देने के साथ ही फाइनेंशियल सेवाओं को और अधिक मजबूती देने का लक्ष्य रखती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.