Minister Manikrao Kokate
Minister Manikrao Kokate: मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के पूर्व खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। न्यायालय के फैसले के बाद उन्होंने यह इस्तीफा उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सौंपा, जिसे सैद्धांतिक रूप से स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री को आगे की संवैधानिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा की।
Minister Manikrao Kokate: अजित पवार ने अपने बयान में कहा कि पार्टी का स्पष्ट सिद्धांत है कि कानून का शासन सर्वोपरि है और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन को संवैधानिक नैतिकता, संस्थागत पारदर्शिता और न्यायपालिका के सम्मान पर आधारित होना चाहिए। पार्टी को न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
माननीय न्यायालयाच्या निकालानंतर महाराष्ट्राच्या मंत्रिमंडळातील सदस्य व पक्षातील आमचे सहकारी श्री. माणिकराव कोकाटे यांनी आपला राजीनामा माझ्याकडे सुपूर्द केला आहे. कायदे-नियम हे सर्वोच्च स्थानी असून ते कोणत्याही व्यक्तीपेक्षा सर्वोतोपरी आहेत, या आमच्या पक्षाच्या दीर्घकालीन… pic.twitter.com/vmba0u3ao4
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) December 18, 2025
Minister Manikrao Kokate: गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने माणिकराव कोकाटे से खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक मामलों और वक्फ मंत्रालय का प्रभार हटाकर यह जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सौंपी थी। इसके बाद कोकाटे बिना विभाग के मंत्री रह गए थे।
Minister Manikrao Kokate: दरअसल, नासिक सत्र न्यायालय ने एक पुराने धोखाधड़ी मामले में कोकाटे के खिलाफ निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था। अदालत ने माना कि उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित फ्लैट पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। इस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद उनके इस्तीफे का दबाव बढ़ गया था। हालांकि, माणिकराव कोकाटे ने अपनी सजा को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






