
Milk Price Hike: मदर डेयरी और वेरका ने बढ़ाए दूध के दाम, कई राज्यों में नई दरें लागू...
Milk Price Hike: नई दिल्ली। गर्मी की वजह से दूध उत्पादन घटने और कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी का असर अब आम उपभोक्ताओं की जेब पर भी पड़ने लगा है। देश की प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने मंगलवार देर रात इस फैसले की घोषणा की। बढ़ी हुई कीमतें दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार जैसे राज्यों में लागू की गई हैं।
Milk Price Hike: खरीद लागत में बढ़ोतरी से मूल्य संशोधन
मदर डेयरी के एक अधिकारी ने बताया कि खरीद लागत में 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है, जिससे यह मूल्य वृद्धि अनिवार्य हो गई। उन्होंने बताया कि गर्मी के समय में दूध की उपलब्धता घट जाती है, जिससे कच्चे दूध की कीमतों में बढ़ोतरी होती है। मदर डेयरी अपने खुदरा मूल्य का 70-80 प्रतिशत सीधे डेयरी किसानों को देती है, जिससे किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।
Milk Price Hike: जानें दूध की नई कीमतें (दिल्ली-NCR क्षेत्र में)
-
टोंड दूध (थोक): 54 रुपये → 56 रुपये प्रति लीटर
-
फुल-क्रीम दूध (पाउच): 68 रुपये → 69 रुपये प्रति लीटर
-
टोंड दूध (पाउच): 56 रुपये → 57 रुपये प्रति लीटर
-
डबल-टोंड दूध: 49 रुपये → 51 रुपये प्रति लीटर
-
गाय का दूध: 57 रुपये → 59 रुपये प्रति लीटर
छोटे पैक की नई कीमतें (500ml):
-
फुल क्रीम दूध: 35 रुपये
-
टोंड दूध: 29 रुपये
-
डबल टोंड दूध: 26 रुपये
-
गाय का दूध: 30 रुपये
Milk Price Hike: वेरका ने भी बढ़ाए दाम
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लोकप्रिय वेरका ब्रांड ने भी दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। वेरका के अनुसार, फुल क्रीम, टोंड और डबल टोंड दूध सभी महंगे हो गए हैं। छोटे पैक पर कीमतों में वृद्धि उसी अनुपात में की गई है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि दूध की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
Milk Price Hike: उपभोक्ताओं पर असर
इस मूल्य वृद्धि से दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले करोड़ों उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ेगा। विशेषकर मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए दैनिक बजट पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.