Met Gala 2025: शाहरुख खान की घड़ी बनी चर्चा का विषय, विराट कोहली की IPL फीस से हो रही तुलना
Met Gala 2025: नई दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने पहली बार मेट गाला में शिरकत कर एक बार फिर ग्लोबल सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ उनके स्टाइल या लुक की नहीं, बल्कि उनकी कलाई पर बंधी एक अल्ट्रा-रेयर घड़ी की है, जिसकी कीमत सुनकर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है।
Met Gala 2025: शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में Patek Philippe Grand Complications 6300G मॉडल की एक घड़ी पहनी थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 2.5 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में लगभग ₹21 करोड़ 6 लाख है। यह घड़ी स्विट्ज़रलैंड की प्रतिष्ठित वॉच निर्माता कंपनी पाटेक फिलिप द्वारा बनाई गई है और इसे दुनिया की सबसे दुर्लभ और महंगी घड़ियों में गिना जाता है।

Met Gala 2025: सोशल मीडिया पर तुलना की होड़
इस घड़ी की कीमत सामने आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स इस महंगी घड़ी को दिखावे का प्रतीक मान रहे हैं, तो वहीं कई प्रशंसक इसे शाहरुख की ग्लोबल स्टारडम से जोड़कर देख रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा “देश में जहां लोग दो वक्त की रोटी को तरसते हैं, वहां एक फिल्म स्टार 21 करोड़ की घड़ी पहन रहा है।”
जबकि एक अन्य यूजर ने इस पर तंज कसते हुए कहा “शाहरुख बॉलीवुड के किंग हैं, इतनी महंगी घड़ी पहनना उनके स्टेटस को सूट करता है।”

Met Gala 2025: विराट कोहली की IPL फीस से तुलना
सबसे ज्यादा वायरल हो रही तुलना है विराट कोहली की आईपीएल 2025 सीजन की फीस के साथ। बताया जा रहा है कि कोहली को इस सीजन में लगभग ₹21 करोड़ रुपये बतौर फीस दी गई है जो कि शाहरुख की घड़ी की कीमत के लगभग बराबर है। इस तुलना को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स और कमेंट्स शेयर किए जा रहे हैं।






