Mehdi Yarrahi: ईरानी सिंगर मेहदी याराही को महिलाओं के लिए सांग गाना पड़ा भारी, मिली 74 कोड़ों की सजा...
Mehdi Yarrahi: नई दिल्ली: ईरान के मशहूर पॉप संगीतकार और गायक मेहदी यराही को महिलाओं की स्वतंत्रता और हिजाब हटाने की वकालत करने वाले गीत ‘रूसारिटो’ (फारसी में ‘आपका हेडस्कार्फ’) के लिए जेल और 74 कोड़ों की सजा सुनाई गई थी। उनके वकील ने ट्विटर पर बताया कि रिवॉल्यूशनरी कोर्ट के फैसले का अंतिम हिस्सा, यानी 74 कोड़ों की सजा, अब पूरी हो चुकी है। सजा पूरी होने के बाद यराही ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, “जो व्यक्ति स्वतंत्रता की कीमत चुकाने को तैयार नहीं, वह इसके लायक नहीं है।”
Mehdi Yarrahi: यह मामला अगस्त 2023 का है, जब यराही को गिरफ्तार किया गया था। उनका गीत ‘रूसारिटो’ ईरान में महिलाओं के हिजाब हटाने के अधिकार का समर्थन करता था, जिसे अधिकारियों ने अवैध करार दिया। इस्लामी गणराज्य में सार्वजनिक रूप से हिजाब अनिवार्य है, और इसके खिलाफ आवाज उठाना गंभीर अपराध माना जाता है।

Mehdi Yarrahi: सजा पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। ईरानी अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पिछड़ेपन, यातना, हिंसा और मानव-विरोधी कानूनों पर शर्मिंदगी है।” वहीं, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी ने कहा कि यह सजा महिलाओं के समर्थन में यराही की आवाज का बदला है। ईरान के शरिया कानून में कोड़े मारने की सजा का प्रावधान है, जो अक्सर लागू होता है, हालांकि हर बार नहीं। यराही का यह कदम और सजा देश में स्वतंत्रता की लड़ाई का प्रतीक बन गया है।
