Manrega Scheme
चंदौली, मिथिलेश सिंह
Manrega Scheme : खबर यूपी के जनपद चंदौली से है……. जहाँ एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। गाँव में निवास करने वाली गरीब जनता को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार आवास
Manrega Scheme : शौचालय, मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना चला रही है। सरकार की मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना रोजगार सेवक और सेक्रेटरी के अवैध कमाई का जरिया बन गयी है। मनरेगा योजना में चंद लोग मलाई काट रहे हैं और गरीब मजदूरों को मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है।
Manrega Scheme
दरअसल पूरा मामला चकिया विकास खण्ड के बलिया खुर्द गाँव का है जहाँ बंधी में मनरेगा योजना के तहत खुदाई का कार्य चल रहा है। जब पत्रकारों की टीम मौके पर पहुँची तो मौके पर 24 लेबर काम करते मिले जबकि रोजगार सेवक के द्वारा हाजिरी 182 लेबरों की भरी जा
रही थी। इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से रोजगार सेवक और सेक्रेटरी की युगल जोड़ी गरीबों के हक पर डांका डालकर अपनी जेब गरम कर रहे हैं।
Rashifal Today 22 Jun 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल
जब मामले के बारे में डीसी मनरेगा से । फोन द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं अभी वीडियो को मौके पर भेजकर जाँच करवाता हूँ। लेकिन मौके पर वीडियो साहब ने जाना मुनासिब नहीं समझा। हालांकि ये मामला किसी एक गाँव का नहीं है।
इस समय भ्रस्टाचार के मामले में चकिया ब्लॉक पहले पायदान पर चल रहा है। कुल मिलाकर पूरे मामले में वीडियो साहब की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.