
Manendragarh Crime News
Manendragarh Crime News
शराफत अली, मनेन्द्रगढ़
Manendragarh Crime News : पत्नी निकली पति की हत्यारन, आशिक के साथ षड्यंत्र कर हत्या का दिया अंजाम, झारखंड से आये थे दो आरोपी, पत्रकार की हत्या कर शव को घर के पास फेंका
Manendragarh Crime News : पत्रकार रईस अहमद के हत्या को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक पत्रकार रईस अहमद की हत्या में उसकी पत्नी शाफिना खातून के सहयोग से उसके घर मे ही दो युवकों ने हत्या की है.
Manendragarh Crime News
आरोपी पत्नी शफीना खातून को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें किकल सुबह चनवारीडाँड़ में पत्रकार का शव खून से लथपथ मिला। जानकारी के अनुसार झारखण्ड राज्य से दो युवक आये हुवे थे
जिन्होंने हत्या किया है. आरोपी सफीना खातून और आरोपी आरजू खान में अवैध संबंध थे। अवैध संबंध के कारण ही पत्रकार की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ षड्यंत्र रचकर हत्या कराया है।