
Manendragarh Breaking
Manendragarh Breaking : मनेन्द्रगढ़ :आमरण अनशन पर बैठा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का परिवार, अब तक नहीं मिली 1974-75 में शासन द्वारा दी गई भूमि,दबंगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप,15 साल से इंसाफ की लड़ाई लड़ रहा परिवार
एंकर। कल जहां देश आजादी का पर्व मनाने जा रहा है. पूरा देश स्वतंत्रता के 78 वें दिवस की तैयारी में लगा है. वहीं मनेन्द्रगढ़ में एक स्वतंत्रता सेनानी का परिवार 15 अगस्त से एक दिन पूर्व जयस्तंभ के सामने आमरण अनशन पर बैठ
गया है। मनेन्द्रगढ़ के जयस्तम्भ चौक पर आमरण अनशन पर स्वतंत्रता सेनानी स्व मौजीलाल जैन की बहु और पोते बैठे हैं। सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी की फ़ोटो लेकर उनकी बहू व पोता कलेक्टोरेट पहुंचे थे और अनशन पर बैठने की
चेतावनी भी दी थी। आपको बता दें कि परिवार द्वारा लगातार राजस्व विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद आमरण अनशन में बैठने का निर्णय लिया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्व. मौजीलाल जैन
को शासन द्वारा वर्ष 1974-75 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने के सम्मान के रूप में जमीन दी गई थी, लेकिन आज तक उसका लाभ उनके परिवार को नही मिल पाया है। जिससे अब परिवार के लोग दर दर भटकने को मजबूर है।