Mandsaur News
Mandsaur News : मंदसौर : जिले में अतिक्रमण पर चला मोहन सरकार का बुल्डोजर अतिक्रमण और माफियाओं पर सख्त मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार
मंदसौर जिले के सितामऊ अनुभाग के बोरखेड़ी जागीर गांव में प्रशासन का बड़ा एक्शन अल सुबह के अंधेरे में पहुंचा बुल्डोजर अमला, अतिक्रमण पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई
गांव के दबंग द्वारा शासकीय भुमी में किया गया था अतिक्रमण, शासकीय हेडपंप और पेयजल टंकी को भी कर लिया था अपने कब्जे में
सितामऊ SDM शिवानी गर्ग के नेतृत्व में पहुंची टीम, भारी पुलिस बल के साथ की बड़ी कार्यवाही
