
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को 2024 में हुआ 700 करोड़ का नुकसान
साल 2024 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक मुश्किल साल साबित हुआ है। जहां बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्में हिट रही, वहीं मलयालम सिनेमा को भारी नुकसान हुआ। केरल फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अनुसार, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को इस साल 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इंडस्ट्री में करीब 200 फिल्मों का निर्माण हुआ, जिनमें से सिर्फ 26 फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर सफल हो सकीं।
इस साल के दौरान, ‘आवेशम’, ‘मंजुमेल बॉयज’, ‘प्रेमलु’, ‘आदुजीविथम’, और ‘एआरएम’ जैसी फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की। इन फिल्मों में ‘मंजुमेल बॉयज’ ने 242 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, मलयालम सिनेमा के लिए 2024 में कई फिल्में फ्लॉप भी हुईं, जैसे मोहनलाल की डायरेक्शन डेब्यू वाली फिल्म ‘बैरोज’।
मेकर्स का मानना है कि प्रोडक्शन कास्ट का बढ़ जाना, खासकर एक्टर्स की सैलरी बढ़ने की वजह से इस नुकसान का सामना करना पड़ा। 2024 में कई फिल्मों की री-रिलीज भी की गई, लेकिन उनमें से कुछ ही सफल हो पाई। केरल फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने दर्शकों को थिएटर में लाने की आवश्यकता पर जोर दिया है और यह भी कहा कि अब स्टारकास्ट से ज्यादा कंटेंट पर ध्यान देना जरूरी हो गया है। छोटे पैमाने की फिल्मों की सफलता यह साबित करती है कि प्रोडक्शन लागत को कंट्रोल करना इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद होगा।