
Mahtari Vandan Scheme
Mahtari Vandan Scheme : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना की 17वीं किश्त का भुगतान आज 1 जुलाई 2025 को कर दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक पात्र महिलाओं के बैंक खातों में 647.66 करोड़ रुपये की सहायता राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अंतरित की है। इस योजना के तहत अब तक 17 महीनों में कुल 11,081.68 करोड़ रुपये की राशि हितग्राही महिलाओं को प्रदान की जा चुकी है।
Mahtari Vandan Scheme : बता दें कि महतारी वंदन योजना, जो मार्च 2024 में शुरू की गई थी, 21 से 60 वर्ष की आयु की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।