
Mahashivratri 2025 : महाशिवरात्रि पर अंतिम महास्नान, त्रिवेणी संगम पर आस्था का अद्भुत मेला
प्रयागराज, 26 फरवरी 2025 – महाशिवरात्रि के अवसर पर त्रिवेणी संगम में आज अंतिम महास्नान हो रहा है। देशभर से आए लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पूरा क्षेत्र शिवभक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा हुआ है।
संगम किनारे आस्था का महासंगम
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़, पवित्र स्नान के बाद मंदिरों में जलाभिषेक
महाशिवरात्रि के अवसर पर अखाड़ों के साधु-संतों का विशेष प्रवचन और पूजा-अर्चना
शिव तांडव, रुद्राभिषेक और हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा प्रयागराज
मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन
महाशिवरात्रि का महत्व
महाशिवरात्रि भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का पावन पर्व माना जाता है। इस दिन संगम में स्नान और रात्रि जागरण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।