
महासमुंद : Mahasamund Breaking : 3 माह का राशन नहीं मिलने से ग्रामीण बैठे सड़क पर, किया चक्का जाम महासमुंद जिले के सरायपाली के पदमपुर मार्ग में अर्जुडा के पास ग्रामीणों ने तीन माह से राशन नहीं मिलने के कारण सड़क पर चक्का जाम कर दिया। अर्जुडा और खैरमाल के ग्रामीणों को पिछले तीन महीनों से राशन नहीं मिला था, जिससे नाराज होकर उन्होंने यह प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों के इस प्रदर्शन में महिलाएं भी सड़क पर धरने पर बैठी। उन्होंने आरोप लगाया कि सेल्समेन की मनमानी के कारण गरीब हितग्राही परेशान हैं और उन्हें राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
प्रदर्शन के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राशन वितरण प्रक्रिया को शुरू किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अब से समय पर राशन मिलेगा और उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।