
Maharashtra Assembly Election 2024
भोपाल : Maharashtra Assembly Election 2024 : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मुंबई चुनाव प्रचार पर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड़ शो और जनसभा प्रातः 9.30 बजे भोपाल से मुंबई रवाना प्रातः 11.35 बजे मुंबई की कलिना विधानसभा में रोड़ शो और जनसभा दोपहर 12 बजे धारावी विधानसभा में रोड शो और जनसभा दोपहर 2 बजे साईंन कोलीवाड़ा रोड शो
और जनसभा दोपहर 3 बजे साईन कोलीवाड़ा से घाटकोपर रोड़ शो जनसभा शाम 6 बजे जबलपुर महाकौशल विज्ञान मेला एवं आरोग्य एक्सपो 2024 के समापन समारोह में सहभागिता रात्रि 8.50 बजे भोपाल आगमन
मुंबई चुनाव प्रचार
- प्रस्थान: सुबह 9:30 बजे भोपाल से मुंबई के लिए रवाना
- कलिना विधानसभा: सुबह 11:35 बजे रोड शो और जनसभा
- धारावी विधानसभा: दोपहर 12:00 बजे रोड शो और जनसभा
- साईंन कोलीवाड़ा: दोपहर 2:00 बजे रोड शो और जनसभा
- घाटकोपर: दोपहर 3:00 बजे साईन कोलीवाड़ा से घाटकोपर तक रोड शो और जनसभा
जबलपुर कार्यक्रम
- महाकौशल विज्ञान मेला एवं आरोग्य एक्सपो 2024: शाम 6:00 बजे समापन समारोह में सहभागिता
वापसी
- भोपाल आगमन: रात 8:50 बजे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह दौरा महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में महत्वपूर्ण है। वे मुंबई की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो और जनसभाओं के माध्यम से मतदाताओं से संपर्क करेंगे। इसके बाद वे जबलपुर में एक विज्ञान और स्वास्थ्य प्रदर्शनी के समापन समारोह में भी शामिल होंगे, जो उनके व्यापक कार्यक्रम का हिस्सा है।