
Maharana Pratap Jayanti 2024
Maharana Pratap Jayanti 2024
मोहम्मद शमी
Maharana Pratap Jayanti 2024 : काशीपुर : काशीपुर मे आज वीर शिरोमणि , शौर्य, पराक्रम और स्वाभिमान के अमर नायक के साथ ही मातृ भूमि की रक्षा करने के लिए अपना सब कुछ निछावर करने बाले महाराणा प्रताप की जयंती को सैकड़ो क्षत्रिय समाज के लोगो द्वारा पूजा अर्चना किये जाने के उपरांत बड़ी धूम धाम से मनाया गया है l
Maharana Pratap Jayanti 2024 : वही महाराणा प्रताप की भावनाओ से जुड़े लोगो ने कहा कि 16 बी शताब्दी के महाराणा प्रताप ने अपनी वीरता से मुगलो के घमण्ड को चूर किया था और मुगलो के हमलो से मेवाड की रक्षा की थी जिनका जन्म राजस्थान के मेवाड मे 9 मई 1540 मे हुआ था जिनकी 482 बी जयन्ती को बड़ी धूम धाम से मनाया गया है l