
Maharajganj UP
Maharajganj UP : महराजगंज यूपी : महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर कस्टम विभाग ने सोनौली बॉर्डर के पास से नेपाली नंबर की बंद बड़ी ट्रक से रक्त चंदन की लकड़ी बरामद की है
चंदन की लकड़ी ट्रक की छत के दो लेयर के बीच छुपा कर रखी गई थी । इस सूचना के बाद कस्टम विभाग ने सोनौली में स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में रक्त चंदन की लकड़ी बारामद की है ।
कस्टम के डीसी वैभव सिंह ने बताया कि नेपाली नंबर की गाड़ी और गोदाम में छापेमारी कर लगभग ढाई टन रक्त चंदन की लकड़ी बरामद किया गया है जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड रुपए बताई जा रही है।
आपको बता दे कि दक्षिण भारत में ही मिलता है रक्त चंदन जो चीन पहुंचते ही कई गुना इसकी कीमत हो जाती है । आपको बता दे की बरामद चंदन पुष्पा फिल्म के अंदाज में कई राज्यों को पार करते हुए सोनौली बॉर्डर तक पहुंचा दिए
Maharajganj UP
थे तस्कर जहां पर कस्टम विभाग की तत्परता से नेपाली नंबर की ट्रक से बरामद किया गया है । कस्टम डीसी वैभव सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि नौतनवा से नेपाल रक्त चंदन की लकड़ी ट्रक में जा रही है
जिसके बाद जब उसकी जांच की गई तो उसमें रक्त चंदन की लकड़ी बरामद हुई इसके बाद एक गोदाम में भी छापेमारी की गई जहां से भारी मात्रा में रक्त चंदन की लकड़ी बरामद हुई ।
कस्टम उपयुक्त वैभव सिंह ने बताया कि कल ढाई टन चंदन की लकड़ी बरामद हुआ है जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड रुपए आई गई है वही इस पूरे बावले की भी जांच की जा रही है कि यह चंदन कहां से आया था और इसके पीछे कौन सा रैकेट काम कर रहा है ।