
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में माघ पूर्णिमा स्नान
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में माघ पूर्णिमा स्नान
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में माघ पूर्णिमा पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की। श्रद्धालुओं का कहना है कि 144 वर्षों के बाद बना यह विशेष संयोग उनके जीवन में दोबारा नहीं आएगा, और वे इस पावन अवसर पर स्नान कर स्वयं को धन्य मान रहे हैं।
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगर में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यवस्थाएँ अत्यंत सुचारु, दिव्य और भव्य हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो रही है। प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी श्रद्धालु संतुष्ट दिखे।
ऐसे विशेष संयोगों के चलते प्रयागराज कुंभ की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता और भी बढ़ जाती है, जिसे अनुभव करने श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहाँ पहुँचे हैं।
1 thought on “Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में माघ पूर्णिमा स्नान : श्रद्धालुओं ने की PM और CM की व्यवस्थाओं की सराहना”