
Mahakumbh 2025: महाकुंभ की सजावट में विदेशी और देशी फूल, छह महीने से चल रही है तैयारी...
उत्तरप्रदेश : प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन से पहले शहर और कुंभ क्षेत्र की सजावट के लिए प्रशासन और ठेकेदारों ने मिलकर छह महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। रोड डिवाइडरों में पौधारोपण, लिंक रोड के दोनों ओर घास लगाने, लैंडस्केपिंग और प्लांट ब्यूटीफिकेशन जैसे कार्य लगातार चल रहे हैं। इस कार्य को पूरा करने का जिम्मा वाराणसी के डीके कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है, जिनके द्वारा फूलों से सजावट का कार्य भी किया जा रहा है।
जो पहले प्रवासी भारतीय दिवस और कॉमनवेल्थ जैसे अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में भी फूलों की सजावट का काम कर चुके हैं, पिछले दो महीनों से महाकुंभ के लिए फूलों की खेप भेज रहे हैं। इन फूलों में देशी और विदेशी दोनों प्रकार के फूल शामिल हैं। थाईलैंड, टर्की और पश्चिमी यूरोप से विदेशी फूल मंगाए गए हैं, जिसमें डाहेलिया, गुलदावदी, गेंदा, गुलाब और अन्य विदेशी फूलों की कई वैरायटी शामिल हैं।
सजावट के इस कार्य में शहर के हर कोने को फूलों से सजाया जा रहा है। महाकुंभ क्षेत्र में साधू-संतों के पंडाल, सरकारी पंडाल, राजकीय अतिथियों के लिए बनाए गए डोम सिटी के अलावा सभी प्रमुख स्थानों को फूलों से सजाया जा रहा है। टेंट हाउस, सर्किट हाउस, हर पिलर और खाली स्थानों पर गमलों में फूल लगाए गए हैं, ताकि शहर और कुंभ क्षेत्र को एक विशेष और आकर्षक रूप दिया जा सके।
डाहेलिया के चालीस, गुलदावदी के पचास, गुलाब के सत्तर और कई अन्य प्रकार के विदेशी फूलों की वैरायटी भेजी हैं। इन फूलों के द्वारा महाकुंभ नगर को सजाने का उद्देश्य है कि शहर में आ रहे श्रद्धालुओं को एक खुशनुमा और आकर्षक माहौल मिले, जिससे वे इस पवित्र यात्रा का आनंद ले सकें।