सिरोंज, रवि विश्वकर्मा
Madhya Pradesh Sironj news : सिरोंज : एसडीएम की पक्षपात पूर्ण अतिक्रमा हटाने की कार्रवाई कई लोगों के व्यक्तिगत जीवन में बड़ी कठिनाई का सबव बन गई है एसडीएम की करतूत के चलते आज एक महिला सड़क के बीच बने दो फीट चौड़े डिवाइडर पर अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर है
Madhya Pradesh Sironj news : बारिश हो या फिर चिलचिलाती धूप कमलाबाई का पूरा समय इस डिवाइडर पर ही गुजरता है कमलाबाई इस डिवाइडर पर ही खाना बनाती हैं और यही अपनी रात बिताती है यह महिला कैसे अपने बच्चों के साथ किन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रही है यह बड़ा ही चिंता जनक विषय है
गरीबों को मिलने वाले क्वार्टरों को प्रशासन में ऐसे लोगों को आवंटित किया हैं जिनके निजी मकान है इन रसूखदारों ने अपने ताले डाल दिए हैं कई रसूखदारों ने तो अपने सरकारी क्वार्टरों को किराए से दे रखा है लेकिन प्रशासन इन रसूखदारों पर पूरी तरह से मेहरबान है
हैरान करने वाली बात तो यह है कि रसूखदारों ने इन सरकारी क्वार्टरों को शराब का अड्डा बनाकर रखा है स्थानीय लोगो ने बताया कि यह रसूखदार रविवार व कभी कबार आते हैं दारू पार्टी के अलावा इन क्वार्टरों को अश्लीलता का अड्डा बना रखा है इन सरकारी भवनों की देखरेख नहीं होने के कारण क्षतिग्रस्त होते जा रहे हैं
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.