
Madhuri Dixit Birthday Today
Madhuri Dixit Birthday Today
Madhuri Dixit Birthday Today : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्मदिन आज . एक्टिंग के अलावा माधुरी अपने डांस के लिए ज्यादा हिट रही हैं. उन्होंने क्लासिकल डांस से दर्शकों से जैसे जादू कर दिया था. फैंस आज भी उन्हें ‘धक-धक’ गर्ल के नाम से जानते हैं.
Madhuri Dixit Birthday Today : माधुरी ने अभिनय के साथ-साथ अपने ग्लैमर और खूबसूरती से भी दर्शकों के दिलों पर राज किया है. वो इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रही हैं. आज 15 मई को माधुरी पूरे 57 साल की हो गई हैं. जन्मदिन के शुभ अवसर पर हम आपको माधुरी के आइकॉनिक रोल्स बता रहे हैं जो आज भी हिंदी सिनेमा में सुपरहिट हैं.
मोहिनी
साल 1988 में आई फिल्म तेजाब ने माधुरी दीक्षित को रातो-रात स्टार बना दिया था. इस फिल्म में उनपर फिल्माया गाया एक दो तीन ब्लॉकबस्टर हिट हुआ था.

Kota Rajasthan Crime News : युवती की गला रेतने से मौत, आत्महत्या या हत्या पुलिस जाँच में जुटी
इस फिल्म में माधुरी ने मोहिनी नाम की स्टेज डांसर का रोल प्ले किया था. अनिल कपूर के साथ उनकी लव-स्टोरी दर्शकों ने खूब पसंद की थी. मोहिनी के किरदार में माधुरी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
Madhuri Dixit Birthday Today
धक-धक
अनिल कपूर के साथ माधुरी की जोड़ी सुपरहिट रही है. ऐसे में एक्टर के साथ माधुरी की एक और फिल्म ‘बेटा’ भी हिट रही थी. 1992 में माधुरी ने सरस्वती के किरदार से दर्शकों के जैसे होश उड़ा दिए.
माधुरी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से श्रीदेवी के स्टारडम पर भी भारी पड़ गई थीं. एक्ट्रेस पर फिल्माया गया ‘धक-धक करने लगा’ ब्लॉकबस्टर हिट हुआ. इस गाने ने माधुरी को ‘धक-धक गर्ल’ नाम दिया.
हम आपके हैं कौन
माधुरी इंडस्ट्री के तीनों खान के साथ काम किया है. सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म में माधुरी ने यंग लड़की निशा का रोल प्ले किया था.

इस रोल में माधुरी अपने चुलबुलेपन और खूबसूरती से सबके दिलों पर छा गई थीं. उनपर फिल्माए गए दीदी तेरा देवर दीवाना, माई नी माई जैसे गाने सुपरहिट रहे थे.