
Maa Karva Mata Temple
Maa Karva Mata Temple : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में जीवन खेड़ी बाईपास के समीप शिप्रा नदी के तट पर स्थित मां करवा चौथ माता मंदिर में शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ के पावन अवसर पर मंदिर के पट खोले गए। यह प्राचीन मंदिर वर्ष में केवल एक दिन, करवा चौथ के अवसर पर खुलता है, और यह परंपरा पिछले 21 वर्षों से चली आ रही है। मंदिर के पट खुलते ही हजारों की संख्या में महिलाएं मां के दर्शन के लिए पहुंचीं, जहां उन्हें मां कामाख्या का सिंदूर, कपड़ा और नेपाल का रुद्राक्ष निःशुल्क वितरित किया गया।
Maa Karva Mata Temple : समाजसेवी डॉ. कैलाश नागवंशी ने बताया कि मां करवा चौथ माता मंदिर के पट हर साल करवा चौथ के दिन ही खोले जाते हैं। इस बार माता रानी को पहली चुनरी दुर्गेश नागवंशी और नेहा की ओर से 51 फीट लंबी चुनरी अर्पित की गई। मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची महिलाओं ने बताया कि यह मंदिर बरसों पुराना और प्राचीन है, और यहां दर्शन करने से मां उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। उन्होंने शहर की अन्य महिलाओं से भी अपील की कि वे एक बार इस मंदिर में अवश्य दर्शन करें।
Maa Karva Mata Temple : कार्यक्रम में चारधाम मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी 1008 शांति स्वरूपानंद जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने माता-बहनों को मां कामाख्या का प्रसाद और रुद्राक्ष भेंट किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सेवा कार्यों में लगे लोग मौजूद रहे। मंदिर परिसर में भक्ति और उत्साह का माहौल रहा, और महिलाओं ने मां करवा चौथ माता से अपने परिवार की सुख-समृद्धि और पति की लंबी आयु की प्रार्थना की।